Header Ads

test

गौतम लब्धि तप प्रारंभ एवं लब्धि कलश की स्थापना

केकड़ी- जैन श्वेताम्बर तप्पागच्छ संघ द्वारा शासन प्रभाविका श्री सौम्याप्रभा श्री जी मा. सा. आदि ठाणा 4 के अतुल्य चातुर्मास के अंतर्गत दिनांक 28 जुलाई 2024 रविवार को सब्जी मंडी स्थित ओसवाल संस्था भवन में गौतम स्वामी पूजन का आयोजन किया गया। सकल श्री संघ के 71 श्रावक-श्राविकाओं एवं बच्चों ने एकासना का संकल्प लिया। कार्यक्रम के तहत संस्था भवन में चलित जिनालय का निर्माण किया गया, जिसमें मूलनायक भगवान महावीरस्वामी जी, श्री आदिनाथस्वामी, श्री शांतिनाथ स्वामी, गौतम स्वामी, महालक्ष्मी देवी, सरस्वती देवी सहित मंगल कलश की स्थापना की गई। 


गौतम लब्धि तप में 24 श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। इस तप में भाग लेने वालों को एक दिन उपवास और एक दिन बियासना की तपस्या करते हुए 28 दिन की तपस्या करनी होती है। विधिकारक रुनिझा, मध्यप्रदेश से पधारे प्रवीण भाई जैन ने धूमधाम से पूजा विधि कराई। गौतम लब्धि तप का 28 दिन का सम्पूर्ण लाभ राजेन्द्र कुमार सुरेंद्र कुमार धूपिया परिवार (कादेड़ा वालों) ने लिया। पूजन के बाद शांति कलश कर विश्व शांति की कामना की गई।


No comments