Header Ads

test

केकड़ी लायंस क्लब का पद स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

केकड़ी लायंस क्लब का पद स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह अजमेर रोड पर कटारिया ग्रीन में संपन्न हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतपाल एम जे एफ लायन दिलीप तोषनीवाल भीलवाड़ा थे, और अध्यक्षता लायन अरविन्द नाहटा ने की। पदस्थापना अधिकारी उपप्रान्त पाल एम जे एफ लायन निशांत जैन भीलवाड़ा थे। समारोह में विशिष्ट अतिथि संभागीय अध्यक्ष रमेश एच महेश्वरी ब्यावर, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुरारी गर्ग, प्रांतीय सभापति एम जे एफ लायन एस एन न्याती, एम जे एफ लायन डॉ बृजेश गुप्ता थे। समारोह में प्रमुख अतिथियों में अभिषेक खांची भीलवाड़ा, संभाग की प्रथम महिला श्रीमती सकुंतला महेश्वरी और क्षेत्र की प्रथम महिला श्रीमती प्रभा गर्ग उपस्थित थीं।


सभी अतिथियों को रूपत्ता पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि तोषनीवाल ने "नर सेवा" को सर्वोच्च धर्म बताते हुए लायंस क्लब के उद्देश्य पर विस्तृत जानकारी दी। लायन निशांत जैन ने लायन राकेश जैन के नेतृत्व में लायंस क्लब केकड़ी की नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। सचिव रिपोर्ट लायन अनिल बंसल द्वारा सत्र 2023-24 में किए गए सेवा कार्यों की जानकारी दी गई।


अध्यक्ष अरविंद नाहटा ने श्रेष्ठ कार्य करने वाले सदस्यों, समाजसेवियों और पत्रकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। नए सदस्य आशीष जैन और रिया चौधरी को शपथ दिलाई गई। समारोह में जरूरतमंद प्रांहेड़ा के दिनेश टेलर को पैर की सिलाई मशीन और केकड़ी की सोनिया वैष्णव को हाथ की सिलाई मशीन प्रदान की गई। साथ ही 55 छात्र-छात्राओं के लिए पाठ्य सामग्री वितरित की गई।


संभागीय अध्यक्ष रमेश माहेश्वरी ने सदस्य वृद्धि की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि और पदस्थापना अधिकारी ने आंखों के ऑपरेशन कैंप और समाज सेवा कार्यों की प्रशंसा की। प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याती ने अपने उद्बोधन में अतिथियों का स्वागत करते हुए नेत्रदान की प्रेरणा दी। अध्यक्ष नाहटा ने नेत्र चिकित्सा शिविर के आयोजकों को सम्मानित किया। क्लब द्वारा 33 सदस्यों को कुबेर पुरस्कार से नवाजा गया।


कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य संतोष विजय ने किया। समारोह में लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका, सचिव अशोक कुमार जैन, निदेशक भूपेंद्र सिंह शक्तावत, श्रीमती आशा कंवर, राजेंद्र प्रताप सिंह शक्तावत, मनोज कुमार सैनी, वीरेंद्र चौहान, रामदेव प्रजापत, एडवोकेट हेमंत कुमार जैन, लायंस क्लब केकड़ी के अमित गोयल, सोमेंद्र शर्मा, राकेश जोशी, मोनू जैन, सतीश रांटा, भूपेंद्र सिंह सोलंकी, अनिल दत्त शर्मा, रवि करिहा, कमल भक्तानी, पुनीत गर्ग, रवि मेवाड़ा और केकड़ी जिले के प्रतिष्ठित नागरिक और महिलाएं उपस्थित थे।



नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश जैन ने सभी लायन साथियों और समाजसेवियों से सहयोग की अपेक्षा की। सभा की समाप्ति की घोषणा राकेश जैन ने की और राष्ट्रगान के बाद सहभोज का आनंद लिया।

No comments