Header Ads

test

पूर्व सैनिकों का समस्या समाधान शिविर: 30 जुलाई को केकड़ी में आयोजित होगा शिविर

केकड़ी, 6 जुलाई: जिले के समस्त पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं, वीर नारियों और उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए जुलाई माह के दौरान 6 समस्या समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ए. के. साहा ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को आवश्यक सहायता और जानकारी प्रदान करना है।


शिविरों का आयोजन निम्नलिखित तिथियों और स्थानों पर किया जाएगा:

4 जुलाई: किशनगढ़

8 जुलाई: मसूदा पंचायत समिति कांफ्रेंस हॉल

11 जुलाई: जवाजा, ग्राम पंचायत राजीव गांधी सेवा केंद्र

23 जुलाई: ब्यावर, सैनिक विश्राम गृह

25 जुलाई: टॉडगढ़, फौजी धर्मशाला

30 जुलाई: केकड़ी, जिला कलेक्टर स्थित कांफ्रेंस हॉल

शिविर में पूर्व सैनिकों को केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा प्रदत्त कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, पार्ट टू ऑर्डर, रिलेशनशिप सर्टिफिकेट, डिमाइस ग्रांट, आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस, आश्रित प्रमाण पत्र, पूर्व सैनिक प्रमाण पत्र आदि के फार्म वितरित किए जाएंगे। 

शिविर में इमरजेंसी कमीशंड ऑफिसर, शॉर्ट सर्विस कमीशंड और द्वि-मैच्योर सेवा निवृत्त पूर्व सैनिकों और द्वितीय विश्व युद्ध पेंशनर्स को ईसीएचएस सुविधा के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही, पूर्व सैनिकों, विधवाओं, आश्रितों और वीरांगनाओं की सभी प्रकार की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

कर्नल ए. के. साहा ने बताया कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ दिलाना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। सभी संबंधित पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को इन शिविरों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

No comments