राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुनियां में एनएसएस प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम
जुनियां: राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), जो भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय के अंतर्गत संचालित होती है, ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुनियां में कक्षा 11वीं और 12वीं सत्र 2023-24 के छात्र-छात्राओं को स्वयंसेवक के रूप में कार्य करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किए। एनएसएस के तहत, इन विद्यार्थियों ने विभिन्न सामुदायिक सेवा गतिविधियों और कार्यक्रमों में भाग लिया, कैंपस कार्य किए और सात दिवसीय शिविरों में सक्रियता से हिस्सा लिया। इन सेवाओं के लिए विभाग की ओर से विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम: कार्यक्रम में प्रमाण पत्रों का वितरण प्रधानाचार्य मोतीलाल मीणा और विद्यालय एनएसएस प्रभारी व्याख्याता प्रहलाद मीणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य पप्पूलाल रैगर और रामधन बैरवा ने सभी स्वयंसेवक विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम से छात्र-छात्राएं सृजनात्मक और रचनात्मक कार्यों के प्रति प्रेरित होंगे और आगामी जीवन में समाज सेवा के अवसर प्राप्त करेंगे। यह उनके व्यक्तित्व को निखारने में सहायक होगा और भविष्य में उन्हें कर्त्तव्यनिष्ठ, संवेदनशील तथा उपयोगी नागरिक के रूप में देश की सेवा करने का मौका मिलेगा।
शिविर सहयोग:सत्र पर्यन्त एनएसएस शिविरों में व्याख्याता जितेन्द्र सिंह शक्तावत, सत्यनारायण वैष्णव, त्रिलोक चंद, रामेश्वर लाल कीर, बंसन्त कुमार खाती, वरिष्ठ अध्यापक वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार, रामगोपाल धाकड, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक दिनेश कुमार चौहान और पंचायत शिक्षक जितेन्द्र सिंह भाटी ने प्रभारी प्रहलाद मीणा का सहयोग किया।

Post a Comment