केकड़ी की 300 महिलाएं जिला कलेक्टर से रोजगार बहाली की मांग पर ज्ञापन सौंपा
केकड़ी, (रिपोर्ट गोविंद वैष्णव) - 8 जुलाई 2024 - राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के तहत काम कर रही सीआरपी (कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन) टीम की 300 महिलाएं आज जिला कलेक्टर श्रीमती श्वेता चौहान से मिलीं और रोजगार की बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा।
महिलाओं ने बताया कि वे 2017 से सीआरपी राउंड कर रही थीं और मार्च 2024 तक यह सिलसिला जारी रहा। इसके बाद उन्हें किसी भी नए राउंड पर नहीं भेजा गया, जिससे वे बेरोजगार हो गई हैं। इस स्थिति ने उनकी आर्थिक स्थिति को कमजोर कर दिया है और उनके जीवन-यापन में कठिनाइयाँ उत्पन्न हो रही हैं।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह का गठन मुख्यतः सीआरपी के माध्यम से किया जाता है। इन महिलाओं ने अपने गाँवों और ब्लॉक को सफलतापूर्वक सेचुरेट करने के बाद, दूसरे जिलों में जाकर भी महिलाओं को राजीविका के बारे में जागरूक किया और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया।
महिलाओं ने बताया कि 17 मार्च से आचार संहिता लागू होने के बाद से उन्हें कोई रोजगार नहीं मिला है, जिससे चार माह से वे बेरोजगार हैं। उन्होंने जिला कलेक्टर से अनुरोध किया है कि सीआरपी राउंड को पुनः चालू किया जाए। यदि राज्य के गाँवों में सेचुरेशन हो गया हो, तो वे दूसरे राज्यों में भी जाने के लिए तैयार हैं।
इस ज्ञापन में मीनू कंवर राठौड़, पूजा कुमावत, रिंकू वैष्णव, संगीता वैष्णव, ग्यारसी खारोल सहित 300 महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा। महिलाएं उम्मीद कर रही हैं कि जिला कलेक्टर उनकी समस्या को गंभीरता से लेंगी और जल्द ही समाधान निकालेंगी।
जिला कलेक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने ज्ञापन स्वीकार कर लिया और आश्वासन दिया कि वे इस मामले पर जल्द ही विचार करेंगी और संबंधित अधिकारियों से बात करके समाधान निकालने का प्रयास करेंगी।







Post a Comment