Header Ads

test

मोटरसाइकिल की डिक्की से 3 लाख रुपए की थैली हुई पार

केकड़ी जिले के टोडारायसिंह में - 8 जुलाई 2024 - भारतीय स्टेट बैंक की टोडारायसिंह शाखा से 3 लाख रुपये निकालकर घर लौट रहे ईश्वर सिंह की मोटरसाइकिल की डिक्की से अज्ञात बदमाशों ने नकदी की थैली उड़ा दी। 


ईश्वर सिंह, जो कि जलदाय विभाग में पंप चालक के रूप में कार्यरत हैं और वार्ड नंबर 4, टोडारायसिंह के निवासी हैं, ने अपनी केसीसी जमा करवाने के लिए बैंक से 3 लाख रुपये निकाले थे। बैंक से निकलने के बाद जब वे घर पहुंचे और मोटरसाइकिल की डिक्की संभाली, तो पाया कि नकदी की थैली गायब थी।

थैली गायब होने के बाद ईश्वर सिंह ने तुरंत इसकी तलाश की, लेकिन जब उसे थैली नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात चोरों की तलाश जारी है।


No comments