केकड़ी पुलिस की बड़ी सफलता: पीकअप और डीजे साउंड चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
केकड़ी, 7 जुलाई 2024 – पुलिस थाना केकड़ी सदर ने पीकअप और डीजे साउंड चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार, चोरी और नकबजनी में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ और विशेष प्रभावी कार्रवाई के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम चंद्र सिंह और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी भंवरलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्यवाही की।
घटना का विवरण: दिनांक 21 जनवरी 2024 को टीकम पुत्र रामकरण जाति गुर्जर, निवासी अलाम्बू, पुलिस थाना केकड़ी सदर जिला केकड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कादेडा में कार्यक्रम के दौरान उसकी डी जे गाड़ी (नंबर आरजे 51 जीए 04045) चोरी हो गई। इस रिपोर्ट पर प्रकरण के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
पुलिस की कार्यवाही: पुलिस टीम ने घटना के संबंध में कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से जांच की। इस जांच के दौरान पुलिस ने चोरी की गई पीकअप मय डीजे साउंड को ग्राम डोरोई से सापण्दा जाने वाले कच्चे रास्ते के किनारे सुनसान जगह से बरामद किया।
आरोपियों की गिरफ्तारी: प्रकरण में पारस बावरी पुत्र मेवाराम जाति बावरी, उम्र 32 साल, निवासी बावरियों का बास, लाम्पोलाई, पुलिस थाना पादुकला, नागौर और धनराज कुमावत पुत्र छगन कुमावत, उम्र 24 साल, निवासी गोविंदगढ़, अजमेर को गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामद सामान: पुलिस ने पीकअप मय डीजे साउंड में चोरी हुई 5 मशीनों को और घटना में प्रयुक्त पीकअप को भी बरामद किया।
पुलिस टीम की भूमिका: इस सफलता में थानाधिकारी भंवरलाल, लादूलाल, जीतराम, रामजीलाल, और हितेष खोडा की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस की इस कार्रवाई से केकड़ी क्षेत्र में चोरी और नकबजनी के मामलों पर अंकुश लगेगा और नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।

Post a Comment