Header Ads

test

केकड़ी पुलिस की बड़ी कामयाबी: गोवंश तस्करी के 7 माह से फरार आरोपी शाहरूख गिरफ्तार

केकड़ी, 7 जुलाई 2024 – पुलिस थाना केकड़ी सदर ने 7 माह से फरार आरोपी शाहरूख मुसलमान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ और विशेष प्रभावी कार्रवाई के तहत, राम चंद्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी और हर्षित शर्मा वृताधिकारी के निकटतम सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी भंवरलाल की अगुवाई में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।


22 जून 2023 को पुलिस थाना केकड़ी सदर को सूचना मिली थी कि ग्राम भीमडावास में एक सूना ट्रक खड़ा है, जिसमें गोवंश भरा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ट्रक नम्बर एमपी 09 एचजी 9327 में भरे अवैध गोवंश को सांपला गौशाला में खाली करवाया। ट्रक में 4 बैल और 21 गायें पाई गईं, जिनका मेडिकल करवाकर उन्हें गौशाला में दाखिल कर दिया गया। 

इस प्रकरण में 7 माह से फरार आरोपी शाहरूख पुत्र सईद जाति  कुरेशी उम्र 31 वर्ष, निवासी मंदसौर, मध्यप्रदेश की तलाश जारी थी। पुलिस टीम ने विशेष प्रयास करते हुए शाहरूख को गिरफ्तार कर लिया।

इस कार्रवाई में थानाधिकारी भंवरलाल, पुलिस थाना केकड़ी सदर, लालाराम, विजय सिंह, और रामराज साईबर सैल जिला केकड़ी की सराहनीय भूमिका रही। इनकी सतर्कता और मेहनत से 7 माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय के समक्ष पेश किया जा सका। 

इस गिरफ्तारी से पुलिस की सख्त निगरानी और अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की प्रतिबद्धता का स्पष्ट संदेश मिलता है।

No comments