Header Ads

test

सावर में विधायक के जन्मोत्सव पर लगाए 51 पौधे

सावर लायंस क्लब सावर एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में बालिका खेल मैदान में 51 पौधे औषधिदार व फलदार एवं छायादार लगाएं। लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष लायन रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने कहा कि आज हमारे क्षेत्रिय विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मोत्सव पर 51 पौधे लगाकर विद्यालय की बालिकाओं को पानी पिलाने व सुरक्षा रखने का जिम्मा प्रदान किया गया।


प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति ने कहा कि पौधारोपण अभियान जलवायु परिवर्तन में चुनौतियों से जूझती दुनिया को पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने का नया संदेश देता है कोषाध्यक्ष लायन अविनाश कोठारी एवं सचिव अशोक कुमार जैन ने पर्यावरण सुधार कार्यक्रम की मेहता को देखते हुए प्रत्येक लायन सदस्यों को सार्वजनिक स्थान पर एक पौधा लगाने का संकल्प लेने की प्रेरणा दी।


प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर सत्यनारायण जैन ने कहा कि विधायक महोदय के जन्मोत्सव पर लायंस क्लब सावर द्वारा लगाई गई पौधों की जिम्मेदारी समाज सेवा शिविर की बालिकाओं को प्रदान कर पूर्ण देखरेख करने के निर्देश प्रदान किया। पौधारोपण में व्याख्याता श्रीमती नेहा शर्मा,वरिष्ठ अध्यापक सु श्री बसंती मीना, अध्यापक महेश नाथ एवं विद्यालय की बालिकाओं ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया

No comments