Header Ads

test

बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हेमंत जैन के नेतृत्व में हज यात्रा पर जाने से पूर्व मुंशी मोहम्मद उस्मान का अभिनन्दन समारोह


केकड़ी - बार एसोसिएशन केकड़ी के वरिष्ठ मुंशी मोहम्मद उस्मान व उनकी धर्मपत्नी अनीसा बेगम को मुस्लिम समाज के पवित्र तीर्थ स्थल मक्का मदीना की यात्रा पर जाने का सौभाग्य मिलने पर सोमवार को मुंशी मोहम्मद उस्मान का का बार एसोसिएशन कक्ष में पूर्व अध्यक्ष हेमंत जैन व बार एसोसिएशन अजमेर के वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण हावा के नेतृत्व में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।जिला बार के वरिष्ठ अधिवक्ता लोकेश शर्मा ने बताया कि बार एसोसिएशन के वरिष्ठ मुंशी मोहम्मद उस्मान व उनकी धर्मपत्नी अनीसा बेगम दिनांक 26 जुलाई को मुस्लिम समाज के पवित्र तीर्थ स्थल मक्का मदीना की यात्रा पर जा रहे हैं।जो कि मुस्लिम समाज के व्यक्ति के लिए अत्यंत सौभाग्य की बात होती है।वहीं इस मौक़े पर लोक अभियोजक परवेज नकवी ने कहा कि सफऱ ए हज मुबारक़ होता है।वो परवरदिगार जिसे चाहे अपने दर पर बुला लेता है तथा जिसे चाहे अपना बना लेता है।बड़े नसीब वाले होते है वो लोग जिन्हें वो अपने दर पर बुलाता है।इस मौक़े पर अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के प्रदेश महासचिव डॉ.मनोज आहूजा एडवोकेट ने ख़ुशी जाहिर करते हुए मुंशी मोहम्मद उस्मान का माल्यार्पण करते हुए दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनन्दन किया तथा मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई व शुभकामनायें दी।वहीं इस मोके पर आयोजित अभिनन्दन समारोह में बार के लीडिंग एडवोकेट अशोक पालीवाल व महावीर गुर्जर को विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था जिन्होंने भी हज यात्रा पर जाने वाले सौभाग्य शाली मुंशी मोहम्मद उस्मान का अभिनन्दन किया।इस मोके पर समाजसेवी एडवोकेट रहीम गोरी ने बताया कि मुस्लिम समाज के पवित्र तीर्थ स्थल की यात्रा प्रत्येक मुसलमान को अवश्य करनी चाहिए तथा उक्त यात्रा करने के बाद उनके नाम के आगे हाज़ी की उपाधि लग जाती है जो अत्यंत सौभाग्य की बात होती है।वहीं इस मौक़े पर मोहम्मद उस्मान मुंशी ने कहा कि उन्हें मुस्लिम समाज के पवित्र तीर्थ स्थल पर जाने का सौभाग्य मिल रहा है।इस मौक़े पर वो खुदा से देश में अमन,चैन व खुशहाली बनी रहने के लिए इबादत करेंगे तथा देशवासियों में आपसे में भाईचारे की बढ़ोत्तरी हो और हमारा देश हिंदुस्तान विश्व गुरु बने उनके द्वारा यही दुआ की जाएगी।वहीं इस मौक़े पर आहूजा ने कहा कि मोहम्मद उस्मान मुंशी को केकड़ी बार में सेवाएं देते हुए 46 वर्ष बीत चुके हैं।मुंशी उस्मान मोहम्मद सभी के प्रति अच्छा व्यवहार रखते हैं और उनका परिवार देशभक्ति में सदैव आगे रहता है तथा साम्प्रदायिक सौहार्द के रूप में इस परिवार की पहचान बनी हुई है जो सभी के लिए अनुकरणीय उदाहरण है।वहीं स्वागत अभिनन्दन के दौरान एडवोकेट शिवप्रसाद पाराशर,विजेंद्र पाराशर, रवि शर्मा,संदीप मीणा,प्रवीण धोधावत,रौनक पालीवाल,अभिनव जोशी,मुंशी हरिशंकर चौधरी अशोक हावा सहित अन्य अधिवक्ता व मुंशी मौजूद रहे।

No comments