सावर रोड स्थित दुर्गापुरा कॉलोनी में शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न
23 जुलाई 2024,केकड़ी सावर रोड की दुर्गापुरा कॉलोनी में मंगलवार को ढुमण वाले कुएं के पास स्थित मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सुरेंद्र रेगर और रणजीत रेगर ने बताया कि शुभ मुहूर्त में पंडित राजाराम शास्त्री और हेमंत शास्त्री के सानिध्य में अनादिवास, जलादिवास, पुष्पादिवास और सहयादिवास सहित विभिन्न धार्मिक मंत्रोचार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कॉलोनी वासियों में से 9 जोड़ो ने यज्ञ में आहुतियां देकर पूर्णाहुति का कार्यक्रम संपन्न किया। इस दौरान कॉलोनी के महिला-पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन समिति के सुरेंद्र कांसोटिया ने बताया कि शिव परिवार मूर्तियों के साथ-साथ इसी धार्मिक परिसर में मां जगदंबा और शीतला माता की मूर्तियों की भी स्थापना की गई।
कार्यक्रम से पहले शिव परिवार और अन्य मूर्तियों की सुसज्जित झांकी के साथ कॉलोनी वासियों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर सुरेश रेगर, सुरेंद्र कांसोटिया, रणजीत आरेटिया, रामेश्वर रेगर, तेजमल कांसोटिया, धनराज जाट, सोमदत्त टांक, कांता देवी रेगर, बनिता रेगर समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।



Post a Comment