Header Ads

test

बालिका स्कूल को दो छत के पंखे भेंट

सावर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर के प्रधानाचार्य की मांग पर निर्मला कोठारी महाविद्यालय सावर द्वारा दो  छत के पंखे भेंट किए गए।


निर्मला कोठारी कॉलेज के निदेशक लायन एस एन न्याति ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के क्रम में स्वर्गीय निर्मला देवी कोठारी वाइफ ऑफ स्वर्गीय श्री राजेंद्र कोठारी की पुण्य स्मृति में बालिकाओं को गर्मी से राहत प्राप्त करने हेतु प्रधानाचार्य सत्यनारायण जैन को दो छत के पंखे भेंट किए गए। कॉलेज कोषाध्यक्ष अभिषेक कोठारी ने प्रधानाचार्य का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस पुण्य कार्य का हमें भागीदार बनाय इसके लिए आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका, सचिव अशोक कुमार जैन, व्याख्याता श्रीमती नेहा शर्मा,वरिष्ठ अध्यापक सुश्री बसंती मीणा अध्यापक महेश नाथ सहित विद्यालय की बालिका उपस्थित थी

No comments