राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेवदा कला में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम: बच्चों को पौधों का वितरण और पर्यावरण के महत्व पर जागरूकता
23 जुलाई 2024,केकड़ी- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेवदा कला में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य रामधन कुम्हार ने की,शाला प्रभारी शिशुपाल जाट ने बच्चों को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार मनुष्य को यह पेड़ ऑक्सीजन देते हैं और हमारे जीवन में इनका बहुत महत्व है पेड़ पौधे कम होने के कारण हमारे पृथ्वी का वायुमंडल में गर्मी बहुत हो गई है इसी वजह से बरसात भी कम होती है इसलिए आपको यह पौधे निशुल्क दिए जा रहे हैं,जो पौधे आपको दिए जा रहे हैं आप इनकी वर्ष भर पालन पोषण करें इसके आधार पर आपको पांच अंक दिए जाएंगे इन पौधों की हर तीन माह में जांच की जाएगी विद्यालय के सभी बच्चों को निशुल्क के पौधे वितरण किए गया कार्यक्रम मे घीसालाल चौधरी भागचंद लखारा, गोपाल लाल लखारा,सुरेश चौहान, कमलेश त्रिपाठी,आसाराम गुर्जर, प्रिया पालीवाल, ज्योति शर्मा,अदिति चौधरी, वंदना शर्मा, सावित्री वैष्णव, राहुल शर्मा आदि शिक्षक मौजूद थे।


Post a Comment