Header Ads

test

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

केकड़ी, 11 जुलाई: गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद नारायण शर्मा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ललाई और हिंगोनिया का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान विद्यालय के रिकॉर्ड संधारण की जांच-पड़ताल की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्र-छात्राओं के शिक्षण कार्य और विद्यालय की विभिन्न व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने सघन वृक्षारोपण, सेनेटरी नैपकिन, आयरन फोलिक एसिड गोली, कार्य पुस्तिका, अध्यापक डायरी, निशुल्क पाठ्य पुस्तक रजिस्टर, कर्मचारी उपस्थिति पंजिका, छात्र-छात्रा उपस्थिति रजिस्टर, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना संधारण रजिस्टर, एमडीएम रजिस्टर, पुस्तकालय संधारण रजिस्टर, शाला दर्पण, शाला सिद्धि, यू-डाइस फाइल, एसएमसी पीटीएम मीटिंग रजिस्टर, पोर्टफोलियो फाइल, नोटबुक, शनिवार नो बैग डे रजिस्टर, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, पालनहार योजना, और नियमित पेयजल टैंक सफाई रजिस्टर की जांच की।


शर्मा ने एमडीएम (मिड-डे मील) के तहत बने भोजन का स्वाद भी चखा और इसकी गुणवत्ता परखने के साथ ही विद्यार्थियों से उनके अनुभव साझा किए। ललाई में निरीक्षण के दौरान वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने भी भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर चर्चा की।

जिला शिक्षा अधिकारी के इस निरीक्षण का उद्देश्य विद्यालय की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना और छात्रों को बेहतर शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराना था। उनके दिशा-निर्देश से विद्यालय की प्रशासनिक और शैक्षणिक व्यवस्थाओं में और भी सुधार की उम्मीद है।


No comments