Header Ads

test

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का तोहफ़ा बजट में केकड़ी को मिली खास तवज्जो, होंगे सैकड़ो करोड़ के विकास कार्य

केकड़ी 10 जुलाई। राज्य सरकार की ओर से प्रस्तुत पहले बजट में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने केकड़ी को खास तोहफे दिए हैं। राज्य बजट में केकड़ी को ख़ास तवज्जो मिली है। जिले में सैकड़ो करोड रुपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे। इससे केकड़ी के विकास को पंख लगेंगे।


 उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी द्वारा दिए गए बजट भाषण में गोयला से नसीराबाद के मध्य पाइप लाइन का कार्य 34 करोड़ 95 लाख रूपए की लागत से करवाया जाएगा ।

थड़ोली, केकड़ी, गोयला एवं नसीराबाद पम्प हाउस को डबल फीडर से जोड़कर बस ट्रांसफर सिस्टम लगाने का कार्य 5 करोड़ 60 लाख रूपए से होगा। 

टोडारायसिंह केकडी ,देवली ,मालपुरा व अलीगढ़ टोंक हेतु शहरी पेयजल योजनाओं में 50 करोड रुपए से अधिक की लागत से उच्च जलाशय, पाइपलाइन आदि के कार्य करवाए जाएंगे। 

 केकड़ी-सरवाड़-नसीराबाद-सावर-देवली सड़क के उन्नयन का कार्य 15 करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा। 

केकड़ी-रामथला-नेगड़िया देवली सड़क के उन्नयन का कार्य 10 करोड़ रूपये से होगा। 

एनएच 48 मकरेड़ा डोडियाना दांतडा कालेसरा तक सडक का नवीनीकरण एवं चैड़ाईकरण 14 किमी दूरी के लिए 10 करोड़ रूपए व्यय होंगे। 

 डीयास- पनोतिया- देवरिया -धनोप -कैरोट एवं खारी नदी पर हाई लेवल ब्रिज व सीडी वर्क(27.60 किमी) (शाहपुरा फुलिया कला भिनाय) केकड़ी,  भीलवाड़ा ,शाहपुरा का कार्य 79 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से करवाया जाएगा।

सरवाड़ में महाविध्यालय खोला जाएगा।

* बीसलपुर बांध से मोर सागर की लिंक का कार्य किया जाएगा। 

* प्रान्हेडा केकड़ी छात्रावास का पुनर्निर्माण कार्य किया जाएगा।

* टोडारायसिंह केकड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोनित किया जाएगा।

* मोर केकड़ी उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नयन किया जाएगा।

* केकड़ी जिला अस्पताल का भवन निर्माण कार्य करवाया जाएगा।

* आयुर्वेद ,होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सालयों को चरणबद्ध रूप से जिला आयुष चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा।

No comments