जिला शिक्षा अधिकारी ने किया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लसाडिया का औचक निरीक्षण
केकड़ी, 12 जुलाई - जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक केकड़ी, गोविंद नारायण शर्मा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लसाडिया का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान, डीईओ साहब ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने शाला स्टाफ की मीटिंग आयोजित की, जिसमें शिक्षकों को नामांकन अभिवृद्धि, वृक्षारोपण, प्रवेशोत्सव और अन्य विभागीय गतिविधियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। शाला संबलन के तहत, उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर, अध्यापक डायरी, विद्यार्थी नोटबुक, एमडीएम, पेयजल रजिस्टर, पुस्तकालय रिकॉर्ड, गरिमा पेटी, मिशन स्टार्ट, और उड़ान योजना संबंधी दस्तावेजों का सघन निरीक्षण किया और उचित मार्गदर्शन प्रदान किया।
विद्यालय के श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम, इंस्पायर अवार्ड और टैबलेट प्राप्ति हेतु विद्यार्थियों और स्टाफ को बधाई भी दी गई। कक्षा 10 के विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन करने, अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु मार्गदर्शन प्राप्त करने, नियमित गृह कार्य करने और जांच करवाने के महत्व पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर शाला के प्रधानाचार्य सुमेर सिंह, व्याख्याता ललित सिंह राठौड़, राकेश कुमार मीणा सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।



Post a Comment