विद्युत पोल में करंट आने से एडवोकेट प्रणपाल सिंह की मौत, केकड़ी कोर्ट परिसर में शोक की लहर
केकड़ी- नसीराबाद के निकट ग्राम झड़वासा में एडवोकेट प्रणपाल सिंह की घर के बाहर लगे बिजली के खंभे से करंट लगने से मौत हो गई। परिजन मृतक के शव को नसीराबाद अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर जांच शुरू कर दी है।
इस दुखद घटना के बाद केकड़ी कोर्ट परिसर में माहौल गमगीन हो गया। एडवोकेट प्रणपाल सिंह केकड़ी में प्रैक्टिस करते थे और बार कार्यकारिणी के सदस्य भी थे। उनके निधन से कानूनी समुदाय में शोक की लहर है और सभी उन्हें याद कर रहे हैं। पुलिस विद्युत पोल में करंट आने के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment