उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में 16 परिवाद प्राप्त, 3 का मौके पर निस्तारण
केकड़ी, 11 जुलाई: उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन आज प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पंचायत समिति केकड़ी में उपखंड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी की अध्यक्षता में किया गया। इस जनसुनवाई में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, ऊर्जा, राजस्व, कृषि, स्वायत्त शासन और सूचना प्रौद्योगिकी विभागों से संबंधित कुल 16 परिवाद प्राप्त हुए।
उपखंड अधिकारी ने तीन परिवादों का मौके पर ही निस्तारण किया और शेष परिवादों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस जनसुनवाई का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सुनकर उनका शीघ्र समाधान करना था, जिससे जनता को राहत मिल सके।

Post a Comment