Header Ads

test

"एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान, केकड़ी में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

केकड़ी: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर के निर्देशानुसार राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान, केकड़ी में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत प्रति विद्यार्थी एक पेड़ और प्रति फैकल्टी दो पेड़ के लक्ष्य के साथ 400 पेड़ लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।




इस अवसर पर जिला चिकित्सालय केकड़ी के पीएमओ डॉ. नवीन जांगड़, उप नियंत्रक डॉ. मुकेश गौड़, डॉ. यशपाल सिंह, कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेन्द्र बड़ौला, सहायक लेखाधिकारी बृजेश वर्मा, संस्थान की फैकल्टी, कर्मचारी और बीएससी नर्सिंग, जीएनएम एवं एएनएम के प्रशिक्षणार्थियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सक्रिय योगदान दिया। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।





No comments