Header Ads

test

सिंधोलिया उपद्रव मामला: पुलिस, ग्रामीणों और माइंस के कार्मिकों ने कराए मुकदमे दर्ज


23 जुलाई 2024, मालपुरा: बीते कल सिंधोलिया गांव में हुए उपद्रव में पुलिस ने करीब 125 उपद्रवियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा एवं पुलिस पर जानलेवा हमला का मामला दर्ज कराया है। इनमें से लगभग 40 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं, ग्रामीणों की ओर से माइंस कार्मिकों के खिलाफ महिलाओं से छेड़छाड़, कपड़े फाड़ना एवं मारपीट का मामला दर्ज हुआ है, जिसमें करीब 10 लोगों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा, माइंस कार्मिकों ने ग्रामीणों के खिलाफ तोड़फोड़ एवं जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों को चिन्हित कर मामले में कार्रवाई कर रही है।

No comments