Header Ads

test

पीएचईडी कर्मिकों ने जताया निजीकरण का विरोध...जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी, 24 जुलाई 2024- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) केकड़ी के अधीक्षण अभियंता विक्रम सिंह गुर्जर और भारतीय जलदाय कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष सीताराम वैष्णव के नेतृत्व में कर्मचारियों ने राज्य सरकार के निजीकरण के निर्णय का विरोध किया। विरोध के प्रतीक के रूप में कर्मचारियों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधी।


अधीक्षण अभियंता विनोद यादव ने बताया कि राज्य सरकार के बजट में पीएचईडी विभाग के कार्यों को RWSSC निगम को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव है। इस निजीकरण से पानी की दरों में वृद्धि का संभावित निर्णय आम जनता के लिए न्यायसंगत नहीं होगा और कर्मचारियों के वेतन और पेंशन के भुगतान में भी देरी हो सकती है।
राज्य सरकार के इस निर्णय के खिलाफ, बुधवार 24 जुलाई 2024 को जिला कलेक्टर केकड़ी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। ज्ञापन देने वालों में सहायक अभियंता धीरज कुमार मीणा, भुवन लावड़िया, योगेश कुमार कटारिया, विनोद शेखावत, मुकेश सेन, ओमप्रकाश शर्मा, रोहित बैरवा, गोपाल गुर्जर, सत्यनारायण धाकड़, बंजरग नाथ, नंदलाल तेली, रामघणी मीणा, शफिकुन्निसा, सोनिया कंवर आदि शामिल थे।

No comments