राजस्थान जलदाय विभाग के ठेका श्रमिकों ने ठेका प्रथा समाप्ति हेतु दिया ज्ञापन
केकड़ी, 25 जुलाई 2024 - राजस्थान सयुक्त कर्मचारी एवं मजदूर महासंघ अजमेर के सभागीय अध्यक्ष सीताराम वैष्णव के नेतृत्व में आज जलदाय विभाग के सभी ठेका श्रमिक एवं कर्मचारियों ने ठेका प्रथा समाप्त करने के बाबत ज्ञापन दिया। यह ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार जयपुर के नाम उपजिला कलक्टर दिनेश धाकड़ को सौंपा गया।
ज्ञापन में श्रमिकों ने बताया कि पूर्व की सरकार द्वारा RLSDC बोर्ड का गठन कर दिया गया था, लेकिन अब तक उसका नोटीफिकेशन जारी नहीं हुआ है। ठेकेदारों द्वारा वर्तमान में कार्यरत ठेका श्रमिकों को श्रम नियमों के तहत लाभ और परिलाभ नहीं दिए जा रहे हैं, जिससे उनका शोषण हो रहा है। इसके साथ ही श्रमिकों को मंहगाई के अनुरूप वेतन भी नहीं मिल रहा है, जिससे उनके परिवारों का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है।
श्रमिकों ने मांग की है कि शीघ्र ही RLSDC बोर्ड का नोटीफिकेशन जारी कर ठेका प्रथा से मुक्ति दिलाई जाए। ज्ञापन देने वालों में हंसराज खारोल, गोपी लाल कुम्हार, सत्यनारायण, ओमनाथ, गणेश शर्मा, मिठु लाल वर्मा, बाबुलाल, बिरदीचंद, गणेश, घीसालाल, किशनलाल, पुखराज, लक्ष्मण, नारायण, अल्ताप, भागचंद माली, हनुमंत सिंह, धर्मराज मीणा, घासीराम चौधरी, चंदप्रकाश, कमलकिशोर पालीवाल, भंवर सिंह, धनराज दरोगा, चेतन कहार, रामनिवास मीणा, कालु गुर्जर, भवानीशंकर, मुकेश कुमावत आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।



Post a Comment