राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अजगरी में कृष्ण भोग का आयोजन
केकड़ी, 25 जुलाई 2024 - राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अजगरी में आज ग्राम वासियों द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं के लिए कृष्ण भोग का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर सभी छात्रों को लावसी पूड़ी और दाल का भोजन करवाया गया।
![]() |
इस कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ के सदस्य सत्यनारायण जाट, रमाकांत शर्मा, विमला नागला, स्नेहा पवार, रीना राठौर, और अनिता कुमावत उपस्थित रहे। साथ ही, गांव से SMC अध्यक्ष प्रहलाद गुर्जर, जनप्रतिनिधि सदस्य दशरथ सिंह, कन्हैया लाल गुर्जर, कालू गुर्जर, रतन सेन, विजय सिंह, भारत सिंह, धन सिंह, कन्हैयालाल वैष्णव और महावीर वैष्णव ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
![]() |



Post a Comment