जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत मोर में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी, पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
केकड़ी, 4 जुलाई: जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने गुरुवार को पंचायत समिति टोडारायसिंह की ग्राम पंचायत मोर में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के अनुपालन में जन समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं गुड गवर्नेंस के तहत त्रिस्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में, माह के प्रथम गुरुवार को आयोजित जनसुनवाई में जिला कलक्टर श्वेता चौहान ग्राम पंचायत मोर पहुंचीं। उन्होंने ग्रामीणों की पेयजल, बिजली, रास्ता खुलवाने, जमीनों के मुआवजे, अतिक्रमण हटाने, पीएम आवास, नाला निर्माण सहित विभिन्न परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई में ग्रामवासियों की 17 समस्याएं प्राप्त हुईं, जिनमें से 2 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिला कलक्टर ने शेष समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस अवसर पर, श्रीमती चौहान ने ग्राम पंचायत मोर परिसर में पौधारोपण किया और आमजन को अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी शिवराज मीणा, तहसीलदार हरेंद्र सिंह, ब्लॉक विकास अधिकारी अभिमन्यु चौधरी सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment