Header Ads

test

सरवाड़: शमशान भूमि के कब्जे को लेकर वैष्णव समाज का ज्ञापन

सरवाड, (पंकज वैष्णव)- आज सरवाड़ उपखंड कार्यालय पर वैष्णव समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर समाज को आवंटित की गई भूमि का सीमाज्ञान करवाकर समाजबंधुओं को सौंपने की मांग की। जानकारी के अनुसार, ग्राम जतीपुरा में वैष्णव समाज के श्मशान हेतु जिला कलेक्टर द्वारा भूमि आवंटित की गई थी, जिसकी सुपुर्दगी के लिए समाज के लोगों ने पूर्व में भी सरवाड़ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया था, लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।





वैष्णव समाज के लोगों ने बताया कि प्रशासन द्वारा आवंटित जमीन का सीमाज्ञान नहीं करवाने के कारण अब गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। इस ज्ञापन को सौंपने के दौरान राधेश्याम वैष्णव, सीताराम वैष्णव, गोपाल, लक्ष्मण, घनश्याम वैष्णव, रामप्रसाद, ओमप्रकाश, जयप्रकाश स्यार, सत्यनारायण पंकज वैष्णव, सरवाड़, शिवशंकर हींगतडा सहित समाजबंधु मौजूद रहे।

समाजबंधुओं ने तहसील प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही करने और भूमि का सीमाज्ञान कराकर उसे समाज को सुपुर्द करने की मांग की है, ताकि अवैध अतिक्रमण रोका जा सके और समाज की आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके।

No comments