नाबालिग के साथ दुष्कर्म के ईनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
केकड़ी: पुलिस थाना मोर की टीम ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में टॉप-10 ईनामी आरोपी अजय वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह और पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में अंजाम दिया गया।
प्रकरण संख्या 71/2024 के तहत अजय वर्मा, पुत्र दिनेश कुमार, निवासी शास्त्री नगर, मालपुरा, टोंक, को विभिन्न धाराओं में आरोपी बनाया गया था। इस मामले में नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में अजय वर्मा की तलाश की जा रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ने 2000 रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस थाना मोर की टीम ने आसूचना और मुखबीर की सहायता से अजय वर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इस कार्रवाई में थानाधिकारी शंकर कडवा, प्रवीण, और लोकेश की सराहनीय भूमिका रही। मामले में अजय वर्मा से पूछताछ जारी है।

Post a Comment