केकड़ी उपखण्ड में 16 जुलाई को इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बंद
केकड़ी: सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि 132 के. वी. नसीराबाद-जेठाना सराधना लाइन की हाईवे क्रॉसिंग के मॉडिफिकेशन के लिए टावर इरेक्शन के कारण दिनांक 16 जुलाई 2024 को शाम 4:00 से 6:00 बजे तक केकड़ी उपखण्ड के 33/11 के.वी. ग्रिड सब स्टेशन बघेरा, कृष्ण गोपाल कालेडा, रिको केकड़ी, प्रान्हेडा, जुनियां और एकलसिंहा ग्रिडों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
इस जानकारी को अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार निगम ने साझा किया है। नागरिकों से इस अवधि के दौरान असुविधा के लिए अग्रिम क्षमायाचना की गई है। कृपया अपनी आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें।
.jpeg)
Post a Comment