Header Ads

test

राष्ट्रीय पशुधन मिशन: केकड़ी के किसानों के लिए स्वरोजगार के नए अवसर

केकड़ी: राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए पशुपालन के क्षेत्र में स्वरोजगार उपलब्ध कराने और उद्यमिता विकास के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को पशुपालन के माध्यम से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है।


पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. अमित पारीक ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत बकरीपालन, भेड़पालन, मुर्गीपालन आदि की इकाइयां स्थापित करने पर सरकार द्वारा 10 लाख से 50 लाख तक का अनुदान दिया जाएगा। इच्छुक किसान ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं और नियम व शर्तों की जानकारी के लिए निकटतम पशु चिकित्सालय में संपर्क कर सकते हैं।

केकड़ी जिले में इस योजना के तहत बकरीपालन के लिए 40 से अधिक फॉर्म भरे गए हैं और इनमें से 7 प्रोजेक्ट को स्वीकृति भी मिल चुकी है। सावर में पुष्पेंद्र सिंह का प्रोजेक्ट शुरू भी हो गया है, जिससे किसानों को प्रोत्साहन मिला है। इस योजना से जिले के किसानों में उत्साह का माहौल है और वे इसे अपनी आय बढ़ाने के एक अच्छे अवसर के रूप में देख रहे हैं।

No comments