अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की
24 जुलाई 2024- जिला केकड़ी के अधिवक्ताओं ने आज उपखंड अधिकारी के प्रतिनिधि को देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है।
बार एसोसिएशन केकड़ी के अध्यक्ष राम अवतार मीणा तथा अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के प्रदेश सचिव एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा के नेतृत्व में ज्ञापन देते हुए कहा कि देश एवं प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ आए दिन अपहरण एवं मारपीट की घटनाएं घटित हो रही है।जिससे अधिवक्ताओं एवं उनके परिवार में भय एवं अनहोनी की आशंका व्याप्त हो चुकी है।एवं कई अधिवक्ता मानसिक तनाव ग्रस्त होकर आत्महत्या की घटनाएं भी कर चुके हैं।इस असुरक्षा के माहौल में अधिवक्ता पीड़ित पक्षकारों कि न्यायालय व अन्य संस्थाओं में निष्पक्ष पैरवी करने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं,स्वतंत्र एवं निष्पक्ष पैरवी एवं पीड़ितों को न्याय एवं कानून व्यवस्था को सुचारू एवं सही संचालन के लिए अधिवक्ताओं को राज्य सरकारों द्वारा सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान किया जाना आवश्यक है।बार अध्यक्ष मीणा ने कहा कि पूर्व में भी हमने संघर्ष करके अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करवाया था जो त्रुटिपूर्ण होने की वजह से मूर्त रूप नहीं ले सका इसलिए हम माननीय प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी से मांग करते हैं कि वो जल्दी से जल्दी अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करावें।एडवोकेट मनोज आहूजा ने कहा कि आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों से अधिवक्ताओं को सुरक्षा दिलवाया जाना आवश्यक है।पूर्व में भी हमने लम्बी लड़ाई लड़कर सुरक्षा कानून लागू करवाया लेकिन उसमें त्रुटियां होने से वो लागू नहीं हो सका है।हम प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी से निवेदन करते हैं कि वो शीघ्र अति शीघ्र सुरक्षा कानून लागू करवाएं।उन्होंने कहा की हम सभी प्रधानमंत्री महोदय से मांग करते है कि वो त्रुटि पूर्ण एक्ट में सुधार कर शीघ्र मूर्त रूप देकर लागू करवाएं ताकि अधिवक्ताओ को सुरक्षा प्रदान करवायी जा सके,साथ ही उन्होंने कहा कि क़ानून व न्यायपालिका की रक्षा करने वाले अधिवक्ता ही असुरक्षित रहेंगे तो आम जनता को कैसे न्याय मिल पाएगा।ज्ञापन देते समय अध्यक्ष अध्यक्ष राम अवतार मीणा,मनोज आहूजा,सलीम गौरी,शैलेन्द्र सिंह राठौड़,लोकेश शर्मा,भूपेंद्र सिंह राठौड़, अनुराग शर्मा,अर्जुन सिंह शक्तावत, शिवप्रसाद पाराशर,विजेंद्र पाराशर, गजराज सिंह कानावत,नरेन्द्र लोधा, धर्मेंद्र सिंह राठौड़,भैरूसिंह राठौड़, भारती पोपटानी,रवि शर्मा,अभिनव जोशी सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे

Post a Comment