गौशालाओं के विकास के लिए 20 प्रतिशत सेस की मांग लेकर ज्ञापन सौंपा
केकड़ी, 24 जुलाई 2024- गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान के आव्हान पर बढते कदम गोशाला संस्थान केकड़ी ने गोशाला के लिए गौ अधिकारो की मांग को लेकर श्वेता चौहान जिला कलेक्टर केकड़ी के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार व गोपालन मंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन मे मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं गोपालन मंत्रालय को बताया कि राजस्थान की जनता से टैक्स सेस के रूप में 20 प्रतिशत राशि पूर्ववर्ती सरकार के समय से लिया जाता रहा हे इस सेस राशि का उपयोग गोशालाओ के विकास गौवंश के रख रखाव और संवर्धन हेतु तय किया गया था ताकि गोशालाओ के सफल संचालन और अनुदान से मिलता रहे। अनुदान में रुकावट नहीं आये पूर्ववर्ती सरकार ने गोशालाओ के निमित मलने वालीं इस इस 20 प्रतिशत सेस टैक्स में से 10 प्रतिशत राशि का उपयोग सरकार की अन्य योजनाओं में काम लिया इस का गोशाला संचालकों ने समय समय पर विरोध किया और कहा कि आपदा के कारण ही हम इस 10 प्रतिशत अन्य मद मे उपयोग कर रहे हे।10 प्रतिशत सेस राशि का उपयोग सिर्फ गौवंश के विकास एवं अनुदान में काम लिया जाएगा परंतु बदनीयत से उपयोग जारी रखा । जिससे सही समय पर अनुदान नहीं मिलने के कारण गोशाला आर्थिक तंगी का शिकार हो रही हे।
इस लिए आज गोशाला संचालकों और गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान के माध्यम से सरकार का विशेष निवेदन किया कि गोशाला को मिलने वालीं 20 प्रतिशत सेस का सम्पूर्ण राशि गौ सेवा के उपयोग मे हो और समय पर गोशालाऔ को अनुदान मिल सके।बढते कदम गोशाला संस्थान के अध्यक्ष अशोक पारीक, रामगोपाल माली,आनंदीराम सोमानी, महेन्द्र प्रधान, राजेन्द्र बियानी, यज्ञ नारायण सिंह, पंकज होताचदनी,मुकेश नुवाला, राकेश तोषीनीवाला ,आदि सदस्यों ने कलेक्ट्र श्वेता चौहान को ज्ञापन दिया


Post a Comment