शंभू सिंह राठौड़ और मुकेश बाबू प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत..जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश
केकड़ी ,24 जुलाई। राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय मंत्रालयिक सेवा नियम के अंतर्गत गठित विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा पर बुधवार को जिला कलक्टर अजमेर डॉ भारती दीक्षित ने 9 अधिकारियों को आदेश जारी कर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद से प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया। इसमें जिला कलेक्ट्रेट केकड़ी में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी शंभू सिंह राठौड़ एवं मुकेश बाबू को भी प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया। पदोन्नत हुए अधिकारियों का कलेक्ट्रेट में स्वागत किया गया। शंभू सिंह राठौड़ एवं मुकेश बाबू को प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत होने पर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सांफ़ा माला पहनाकर बधाई देकर खुशी जाहिर की।

Post a Comment