खुशखबरी: बीसलपुर बांध में पानी की आवक शुरू- केकड़ी,जयपुर,अजमेर, सहित कई जिलों को राहत
केकड़ी- बीसलपुर बांध से सुबह-सुबह खुशखबरी आई है। इस साल का मानसून बीसलपुर पर मेहरबान होना शुरू हो गया है। लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है और बांध में पानी की आवक हुई है। बांध का जलस्तर 310.08 आरएल मीटर दर्ज किया गया है।
राज्य की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध क्षेत्र में मानसून की पहली झमाझम बारिश का दौर जारी हो चुका है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे से कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है।
जयपुर, अजमेर, टोंक, ब्यावर, केकड़ी आदि जिलों के लिए खुशखबरी है कि इन जिलों को प्यास बुझाने वाला बीसलपुर बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है। क्षेत्र के लोगों को पेयजल आपूर्ति करने वाला बांध अब भरने लगा है। बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश होने से पानी की आवक शुरू हो गई है।
बीसलपुर बांध के जलस्तर में आज दिनभर में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है। बीसलपुर परियोजना के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि सुबह 6 बजे बांध का गेज स्तर 309.69 मीटर था, जो शाम 7 बजे तक बढ़कर 310.08 मीटर हो गया। इस वृद्धि का मुख्य कारण हाल ही में हुई भारी वर्षा है। बीसलपुर बांध की क्षमता अब 312.112 मिलियन क्यूबिक मीटर (MCUM) या 11.023 टीएमसी है, जो कुल भंडारण का 28.48% है। त्रिवेणी गैज में फिलहाल कोई जल स्तर दर्ज नहीं किया गया है।
बीसलपुर बांध के आसपास आज भारी वर्षा दर्ज की गई है, जिससे जलस्तर में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। आज सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक 141 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। फिलहाल, त्रिवेणी गौज में कोई जल स्तर दर्ज नहीं किया गया है।
स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभाग बांध की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Post a Comment