Header Ads

test

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने भगवानपुरा में की रात्रि चौपाल

केकड़ी , 5 जुलाई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शुरू की गई रात्रि चौपाल के सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं । आमजन की समस्याओं का अधिकारियों द्वारा उनके बीच जाकर मौके पर निराकरण करने का कार्य अभियान रूप में किया जा रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ ने पंचायत समिति सरवाड़ की  ग्राम पंचायत भगवानपुरा  में गुरुवार को रात्रि चौपाल कर ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना। 


    रात्रि चौपाल कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा ग्राम चकवा में शमशान के लिए भूमि  आवंटन करने, बाड़े का रास्ता खुलवाने,  चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने, क्षतिग्रस्त सड़कों को सुधारने , हैंडपंप को दुरुस्त करने आदि समस्याओं से अवगत करवाया  । अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री धाकड ने  संबंधित विभाग को  निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।  उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारी आम जनता की समस्याओ का तत्परता के साथ निस्तारण करें। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र लोगों को लाभ मिले, इसके लिए पूरी पारदर्शिता के साथ काम करें। उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर ने कहा कि ग्रामीणों को छोटे-छोटे काम के लिए विभागीय अधिकारी व कर्मचारी बार-बार चक्कर नहीं कटवाए।


 रात्रि चौपाल में उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर, तहसीलदार रणछोड़ लाल, विकास अधिकारी त्रिलोका राम, सरपंच रेखा कंवर ,गोपाल लाल धाकड़, कनिष्ठ अभियंता पीएचईडी श्रवण कुमार, प्रोग्रामर जावेद अहमद, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक सुवालका, कृषि पर्यवेक्षक अखिलेश कुमार खटीक, राजेश कुमार मीणा, भू-अभिलेख निरीक्षक धर्मेंद्र पहाड़िया, पटवारी भूपेंद्र सिंह मीणा, कृष्ण कुमार सामरिया सहित ब्लॉक लेवल अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments