केकड़ी लायंस क्लब के प्रयासों से पांच शूरवीरों ने मृत्यु उपरांत कि नेत्रदान की घोषणा: समाज को दिखाएंगे उजाला
केकड़ी लायंस क्लब केकड़ी के अथक प्रयासों से पांच शूरवीरों ने मृत्यु उपरांत अपनी आंखें दूसरों के रोशनी करने के लिए उपयोग हेतु नेत्रदान की घोषणा की प्रांतीय सभापति अंधता निवारण अंतर्राष्ट्रीय लायंस क्लब प्रांत 32 33 e2 के एम जे एफ लायन एस एन न्याती ने कहां की एक नेत्रदान से अंधे व्यक्ति को दुनिया दिखेगी। वह जीवन भर ईश्वर प्राप्ति से भी बड़ा सुख प्राप्त करेगा नेत्रदान करने वाले पांच शूरवीरों का प्रांतीय सभापति ने माला पहनाकर स्वागत किया।
लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि केकड़ी निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह ,श्रीमती शकुंतला अग्रवाल पत्नी एस के अग्रवाल ,डॉ बृजेश गुप्ता पुत्र श्री एस के अग्रवाल मुरारी गर्ग पुत्र नारायण गर्ग, जगदीश फतेहपुरिया पुत्र किशनगोपाल फतेपुरिया इन्होंने मृत्यु उपरांत नेत्रदान की घोषणा की।
नेत्रदान की घोषणा के समय लायंस क्लब के सचिव एडवोकेट निरंजन चौधरी, कोषाध्यक्ष भागचंद मूंदड़ा ,डॉ अभिषेक पारीक,लायन पदम रांटा, लायन विनय कटारिया, राजेंद्र सोनी, दिनेश गर्ग पुरुषोत्तम गर्ग , भरत महेश्वरी, संजय जैन सभी सदस्यों ने पांच शूरवीरों को बधाई देकर कहा कि आपके नेत्रदान से पांच अंधे व्यक्तियों को दुनिया दिखेगी । उपरोक्त पांचों शुरवीरो का नेत्रदान की पत्रावली प्रांतीय सभापति ने तैयार कर के आवेदन को परिवार की सहमति से कंप्लीट कर परिजनों को बधाई दी।


Post a Comment