Header Ads

test

हिंदू विरोधी बयान पर राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी - लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हिन्दुओं को निशाना बनाकर दिए गए हिन्दू विरोधी बयान ("हिन्दू जो अपने आप को हिन्दू कहते हैं वह सिर्फ हिंसा-हिंसा-हिंसा") के बाद समस्त हिन्दू समाज में रोष व्याप्त हो गया है। इस बयान ने हिन्दू समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है।

इस घटनाक्रम के विरोध में साधु-संतों के मार्गदर्शन में केकड़ी के समस्त हिन्दू समाज ने मिलकर एक विशाल रैली का आयोजन किया। बड़ पिपलेश्वर महादेव मंदिर खिड़की गेट से प्रारंभ होकर यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई जिला कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची। रैली के समापन पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया और राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश महोदया को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि राहुल गांधी को अयोग्य सांसद घोषित किया जाए और उनकी संसद सदस्यता समाप्त की जाए।

इस आंदोलन में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल से चंद्रप्रकाश विजय, काशीराम विजय, प्रथ्वीराज जीनकर, महावीर भाटी, हिराचंद खुटेटा, राजेंद्र फतेहपुरिया, हनुमान सोनी, ऋषि राज चौधरी, रामअवतार चौधरी, भरत चौधरी, अजय शर्मा, गोविंद वैष्णव, सिंटू साहू, दीपक साहू, महावीर वैष्णव, गोपेन्दर सिंह, शैतान सिंह, सावरलाल चौधरी, सुल्तान, सुरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के यशवंत बेली, पुखराज तोषनीवाल, अभिनव वैष्णव; बढ़ते कदम संस्थान से आनंद सोमानी; भारत विकास परिषद से दिनेश वैष्णव; और भारतीय जनता पार्टी से अनिल राठी, रामबाबू सागरिया, रोहित जांगिड़, दशरथ साहू, सुरेश साहू, धनराज नायक, अमन सोनी, कमल सांखला, धनराज चौधरी, राजेंद्र चौधरी, रामप्रसाद रेगर भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

इस व्यापक विरोध प्रदर्शन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हिन्दू समाज अपने धर्म और मान्यताओं के खिलाफ किसी भी प्रकार की बयानबाजी को सहन नहीं करेगा और इसके खिलाफ सशक्त रूप से आवाज उठाएगा।

No comments