Header Ads

test

केकड़ी साइबर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही: पिछले तीन माह में चोरी और गुमशुदा 20 मोबाइलों को ट्रेस कर असल मालिकों को किए सुपुर्द

केकडी पुलिस ने पिछले तीन महीनों में चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने कुल 20 मोबाइल फोन ट्रेस कर उनके असली मालिकों को सौंपे हैं। इन मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है।


 
CEIR पोर्टल का उपयोग

साईबर सैल केकडी ने CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल का प्रभावी उपयोग किया है। यह पोर्टल दूरसंचार विभाग द्वारा विकसित एक नागरिक केंद्रित पोर्टल है, जो मोबाइल उपकरणों को उनके अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान नंबर (IMEI) का उपयोग करके प्रबंधित और ट्रेस करने के लिए बनाया गया है। 

इस सफल अभियान में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के निर्देशन और निकटतम सुपरविजन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 


आमजन द्वारा गुम होने वाले मोबाइल फोन की शिकायत दर्ज कराने पर उनका इन्द्राज CEIR पोर्टल पर किया गया। पोर्टल पर दर्ज होने के बाद, साईबर सैल केकडी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मोबाइल फोन को ट्रेस कर बरामद किया और उन्हें उनके असली स्वामियों को सुपुर्द किया। इस दौरान, जिन लोगों के गुम मोबाइल फोन वापस मिले, उन्होंने खुशी जाहिर की और पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। 

सावधानियां और सुझाव केकडी पुलिस ने जनता को साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है। पुलिस ने चेताया है कि बैंक कर्मचारी बनकर कॉल करने, ओटीपी मांगने, प्रधानमंत्री बीमा योजना, शौचालय निर्माण, बीमा पॉलिसी, जमा किस्त आदि के लिए ओटीपी देने जैसी धोखाधड़ी से बचें। 

 साईबर सैल टीम इस सफल अभियान में रामराज, गजराज और शिवजी राम जैसे साईबर सैल केकडी के अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। "आपकी सतर्कता ही आपका बचाव है" का संदेश देते हुए, केकडी पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि वह सदैव जनता की सेवा में तत्पर है।


No comments