Header Ads

test

टोडारायसिंह: एक रात में तीन मकानों में सेंधमारी, लाखों के आभूषण और नगदी चोरी

केकड़ी जिले के टोडारायसिंह उपखण्ड क्षेत्र के गांव माधोगंज में बीती रात को चोरों ने तीन मकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपए के आभूषण और नगद राशि चुरा ली। पीड़ितों ने मेहंदवास थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।


चोरी की घटनाओं का विवरण इस प्रकार है:

रामनिवास तोगडा, पुत्र धन्नालाल जाट के मकान:चोरों ने खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कमरे में रखे कीमती आभूषण और नगद राशि चुरा ली। सीताराम बैरवा के मकान: इसी प्रकार, चोरों ने खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां से भी कीमती आभूषण और नगद राशि चुरा ली।

चोरी की घटनाओं में कुल मिलाकर 6 लाख रुपये के आभूषण और 1 लाख रुपये की नगद राशि चोरी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए हैं। 

पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश में जुट गई है। इस घटना से ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही चोरों को पकड़ने में सफल होंगे और चोरी हुए सामान को वापस लाने की पूरी कोशिश करेंगे।

No comments