Header Ads

test

"केकड़ी नगर परिषद की बैठक में विधायक गौतम ने किए विकास के वादे, कांग्रेस पार्षद ने कहा, 'सभापति की नीयत से ज्यादा तो साफ हमारे जूते हैं'"

 20 जुलाई 2024 को केकड़ी में नगर परिषद की साधारण सभा आयोजित की गई, जिसमें सभापति कमलेश साहू ने अध्यक्षता की और विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयुक्त बंटी राजपूत ने विधायक गौतम को सड़क निर्माण के प्रयासों के लिए बधाई दी, जिसे सभी सदस्यों ने मेज थपथपाकर समर्थन किया। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने बैठक में केकड़ी के विकास के वादे किए, और पिछली कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि डिवाइडरों की आवश्यकता नहीं थी। सभी प्रस्ताव सर्व समिति से पास किए गए। एक प्रस्ताव के विरोध करने पर सदस्यों के हाथ खड़े कराएं गए।


प्रस्तावों में जलदाय विभाग को भूमि आवंटन, कृषि भूमि नियमन, भू उपयोग परिवर्तन, कॉलोनियों के सोमोटो प्रकरण, राजकीय भूमि नियमन, शेष भू-खण्डों की ई-निलामी, पीटीएमआईएस पोर्टल, यूडी टेक्स, जॉनल प्लान आदि कार्यों के लिए सर्वेक्षण, आक्षेपित प्रकरणों में कार्योत्तर स्वीकृति, स्वीकृत बजट से अधिक व्यय के अनुमोदन, और कर्मचारियों के स्थाईकरण पर विचार शामिल थे। 

बैठक के दौरान कांग्रेस पार्षदों ने सभापति पर आरोप लगाए और हंगामा किया। एक पार्षद ने कहा कि सभापति की नीयत से ज्यादा साफ उनके जूते हैं, सभापति ने एक सदस्य को तमीज से बात करने की चेतावनी दी। कांग्रेस के ही पार्षदों ने कहा कि वह शख्स कौन है जो नगरपालिका चेयरमैन की वोटिंग के समय  हमारे एक वोट अधिक आया था। बैठक काफी हंगामेदार रही आरोप -प्रत्यारोप की राजनीति चलती रही। पार्षदों के आरोपों और प्रतिक्रियाओं ने माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया।

बैठक में नगर परिषद के कई सदस्य और कर्मचारी, अधिकारी, पत्रकार उपस्थित थे, जिनमें कमलेश कुमार साहू सभापति, सम्पत देवी उपसभापति, राजेंद्र चौधरी नेता प्रतिपक्ष, रमाकान्त दाधीच, कुन्दन देवतवाल, इन्दु कंवर, विनोद कुमार आचार्य, विमला देवी डसाणिया, सुखलाल, जूबीन अहमद, नदीम अख्तर, उषा देवी, मंजु देवी, हिमांशु चौधरी, जितेन्द्र, कोमल राठी, अफसाना, रामराज, मनोज कुमार, नरेन्द्र कुमार, संतोष, मुन्नी देवी, राजेश चौधरी, लोकेश कुमार, अमरी देवी, सुरेश कुमार, पूजा, नवलकिशोर, राधाकृष्ण, रामधन, सुरेश कुमार, डिम्पल, आशिफ हुसैन, कैलाश, प्रीति जैन, नन्दकिशोर, और राजकुमार आदि शामिल रहे।

No comments