विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर हेतु कलाल समाज की आमसभा
20 जुलाई 2024- समस्त कलाल समाज की एक महत्वपूर्ण जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में आगामी 22 जुलाई को विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए आमसभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक जगदीश स्वरूप जी, संरक्षक कैलाश स्वरूप जी, रामेश्वर जी सुवालका (सावर), अध्यक्ष रामरतन जी, उपाध्यक्ष रामराय जी (सूंंपा), महासचिव शिशुपाल जी सुवालका, कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश जी, अखिल राजस्थान सर्ववर्गीय कलाल समाज मंदिर एवं धर्मशाला तीर्थराज पुष्कर के अध्यक्ष सत्यनारायण जी हिंगोनियां, समाजसेवी दिनेश स्वरूप जी, नरेंद्र जी सुवालका (देवगांव), आनंद स्वरूप जी, हितेश जी, दुर्गेश जी, राजेंद्र जी, निलेश जी, ओमप्रकाश जी, बाबूलाल जी, सुरेश जी, तेजराज जी, शिवप्रकाश जी, और राजेंद्र जी सहित कई गणमान्य समाज बंधुओं ने अपने विचार रखे।
इस मीटिंग में रक्तदान शिविर के आयोजन की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई और इसे सफल बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर विचार किया गया। सभी उपस्थित समाज बंधुओं ने इस नेक कार्य में अपना पूरा सहयोग देने का वादा किया। सभी समाज बंधुओं से इस शिविर में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की गई है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। 51 यूनिट रक्त कलाल समाज की तरफ से रक्तदान करने का लक्ष्य रखा है।

Post a Comment