केकड़ी में सहकारी संस्थाओं की वार्षिक समीक्षा बैठक और वृक्षारोपण महाभियान का शुभारंभ
केकड़ी , 19 जुलाई । जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान द्वारा केकडी जिले में स्थित सहकारी संस्थाओं की वार्षिक समीक्षा बैठक गुरूवार को नगर परिषद सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में ऋण वितरण वसूली, वर्ष 2023-24 की ऑडिट , पैक्स कम्प्यूटराईजेशन की प्रगति, अवधिपार ऋणों की वसूली, धारा 99, 100 की कार्यवाही, ग्राम सेवा सहकारी समितियों से वंचित ग्राम पंचायत में समिति गठन, बजट घोषणाओं के लक्ष्य की पूर्ति, कस्टम हायरिंग सेन्टर तथा वृक्षारोपण महाभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिले के सहायक रजिस्ट्रार राजेन्द्र प्रसाद दायमा ने जिले से पधारे हुये समस्त व्यवस्थापको, क्रय-विक्रय सहकारी समितियों एवं भूमि विकास बैंक के कर्मचारियों को समिति के सदस्यों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित कर, प्रत्येक सदस्यों को 10 पोधे लगाने का आग्रह किया गया। जो मनुष्य जीवन एवं पर्यावरण सरक्षंण के लिए आवष्यक बताया गया। जिला कलक्टर द्वारा वृक्षारोपण के लक्ष्यों की शत-प्रतिषत पूर्ति करने वाली 5 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को आगामी 15 अगस्त पर सम्मानित करने की घोषण की।
वृक्षारोपण महाभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व प्रथम केकडी को-आपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के ब्यावर रोड स्थित गोदाम परिसर में जिला कलक्टर श्वेता चैहान , अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी द्वारा 21 पौधो का वृक्षारोपण किया गया।अजमेर के अतिरिक्त अधिषाषी अधिकारी राजेन्द्र चोला, केकडी भूमि विकास बैंक के सचिव राजीव कजोट, केकडी केकडी को-आॅपरेटिव के असीसटेन्ट मैनेजर शैलेन्द्र सिंह, लेखा लिपिक हेमराज व अन्य कार्मिक एवं केकडी जिले में स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष, व्यवस्थापक एवं सहायक व्यवस्थापक तथा हिगोनिया जीएसएस के व्यवस्थापक राजेन्द्र शर्मा एवं सदस्यगण उपस्थित हुये। बैठक में मंच का संचालन स्यार जीएसएस पूर्व व्यवस्थापक नाथूलाल शर्मा ने किया।



Post a Comment