भारत विकास परिषद केकड़ी द्वारा देवलिया खुर्द में वृहत स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम
केकड़ी,19 जुलाई- आज, सामाजिक सरोकारों में अग्रणीय संगठन भारत विकास परिषद केकड़ी द्वारा पर्यावरण प्रकल्प के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवलिया खुर्द में वृहत स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। परिषद शाखा के पर्यावरण प्रकल्प के प्रकल्प प्रभारी किशन प्रकाश सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 105 पौधे लगाए गए, जिसमें छायादार और फलदार पौधे शामिल थे।
विद्यालय संस्था प्रधान अरुण कुमार बैरवा ने कहा कि विद्यालय परिसर में लगाए गए इन पौधों की देखरेख विद्यालय प्रबंधन द्वारा निरंतर की जाएगी। पौधों की कटाई-छंटाई और सिंचाई नियमित रूप से की जाएगी, ताकि ये पौधे एक शिशु की तरह पाले-पोसे जा सकें और स्वस्थ रूप से विकसित हो सकें।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केकड़ी ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा ने की। भारत विकास परिषद से सह प्रभारी गोपाल सोनी, सचिव दिनेश वैष्णव, कोषाध्यक्ष भगवान महेश्वरी, समाजसेवी रामगोपाल सैनी और सर्वेश विजय सहित विद्यालय के संस्था प्रधान अरुण कुमार बैरवा, समस्त स्टाफ और विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी इस पौधरोपण में सक्रिय योगदान दिया।
यह वृक्षारोपण कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि विद्यार्थियों और समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत भी है। भारत विकास परिषद के इस प्रयास की सभी ने सराहना की और इसे एक सकारात्मक पहल करार दिया।



Post a Comment