Header Ads

test

जिस गांव की शख्सियत ने बीसलपुर बांध की नींव रखी थी, वह गांव आज पानी के लिए तरस रहा

टोडारायसिंह : मांदोलाई जिस गांव की शख्सियत ने बीसलपुर बांध की नींव रखी थी, वह गांव आज पानी के लिए तरस रहा है। मांदोलाई ग्राम, जहां के भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय चतुर्भुज चौधरी ने बीसलपुर बांध की नींव रखी थी, आज बिजली और पानी की विकराल समस्याओं से जूझ रहा है। 


गांव की इस विकराल स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने मुख्य रोड पर धरना देकर रास्ता जाम कर दिया। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के गृह नगर टोडारायसिंह से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गांव में बिजली और पानी की समस्या दिनों-दिन विकराल होती जा रही है। यह अत्यंत विडंबनापूर्ण है कि जिस व्यक्ति ने बीसलपुर बांध की नींव रखी, उसी गांव में बीसलपुर का पानी आज तक नहीं पहुंच पाया है।

ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों और राजनेताओं को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, परंतु हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी। अंततः परेशान होकर ग्रामवासियों ने मुख्य रोड पर धरना देकर रास्ता जाम कर दिया। तीन घंटे के इस धरने के बाद जलदाय और विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। महिलाओं ने अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई और अपनी नाराजगी व्यक्त की। 

गांव में पेयजल की लाइनें पिछले डेढ़ महीने से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई हैं, जिससे पानी की भारी किल्लत हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे और भी कड़े कदम उठाने को मजबूर होंगे।

No comments