एक पेड़ शहीदों के नाम
26 जुलाई 2024 को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत सातोलाव में विद्यालय परिवार और ग्राम जोरावरपुरा के 'हर घर हरियाली' ग्रुप, खानडरा ग्राम के 'एक पेड़ मां के नाम' के युवा सदस्यों ने कारगिल शहीदों के नाम पर शौर्य वृक्ष लगाए। इस अवसर पर जीएसएसएस सातोलाव में कारगिल युद्ध पर सभी विद्यार्थियों को मूवी दिखाई गई, जय घोष के नारे लगाए गए, और राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों ने शाला परिसर में शहीदों की याद में शौर्य वृक्ष लगाए और इसी श्रृंखला में ग्राम जोरावरपुरा के मुख्य चौराहे पर युवाओं ने वृक्षारोपण सघन अभियान चलाया। वहीं ग्राम खानडरा के युवाओं ने खेल मैदान परिसर में शौर्य वृक्ष लगाए।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कमल किशोर ई अग्रवाल, अध्यापक जयकांत शर्मा, हितेश शर्मा, भूपेंद्र सिंह, फूलचंद यादव, शीला टांक, सुमन यादव, कन्हैयालाल बैरवा, सत्यनारायण और समाजसेवी चेनसिंह जी पगारिया, कालू, शंकर, प्रभु, नारायण, नरेंद्र, हनुमान, बजरंग, सवारलाल, तेजू, और रामधन मौजूद रहे।


Post a Comment