Header Ads

test

केकड़ी में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित

26 जुलाई 2024,केकड़ी - पूर्व सैनिक संगठनों द्वारा जय जवान जय किसान स्मारक पर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस समारोह में उन वीर योद्धाओं को याद किया गया जिन्होंने भारत की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। 25 वर्ष पूर्व, हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान ने हिमालय की दुर्गम चोटियों पर कब्जा करने की कोशिश की थी, जिसका भारतीय सैनिकों ने बहादुरी से सामना किया और विजय प्राप्त की।


इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्वेता चौहान और पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल थे। उनके साथ केकड़ी गौरव सेनानी संगठन के संरक्षक कर्नल दुर्गा लाल रेगर, वेटरन्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सिपाही कालूराम माली, और गौरव सेनानी प्रकोष्ठ केकड़ी के अध्यक्ष बलवीर सिंह भी उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने शहीदों को अपनी शाब्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी वीरता को नमन किया।


कार्यक्रम में पूर्व सैनिक महावीर सैनी, देवराज सिंह, बद्रीलाल रेगर, नरेंद्र सिंह, हरलाल, दुर्गा सिंह, गोपाल कच्छावा, सुरेंद्र सिंह, शराफत अली, जीवन सिंह, राम गोपाल, गंगा सिंह, महेश बोयत, देवव्रत सिंह, आसाराम माली सहित अनेक आम नागरिक भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का संचालन कालूराम माली द्वारा किया गया। पूर्व सैनिकों ने अपने कर कमलों द्वारा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। समारोह के दौरान, सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान को याद किया गया और उनकी कहानियों को साझा किया गया। सभी ने एक स्वर में इस बात को दोहराया कि देश के वीर जवानों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

No comments