पूर्व विधायक डॉ. रघु शर्मा के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यालय में केक काटकर मनाया उत्सव
केकड़ी, 26 जुलाई: केकड़ी के पूर्व विधायक डॉ. रघु शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शुक्रवार को ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. रघु शर्मा का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया और उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
वक्ताओं ने डॉ. रघु शर्मा के पूर्ववर्ती कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समरवीर सिंह शक्तावत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद सईद नकवी, नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, युवा नेता धनेश जैन, धन्नालाल डसाणियां, रतन पंवार, राजेश मेघवंशी, नवल किशोर पारीक समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
समारोह के दौरान सभी ने मिलकर डॉ. रघु शर्मा के स्वास्थ्य, दीर्घायु और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कांग्रेस के सदस्यों ने उनकी नेतृत्व क्षमता और विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का समापन सामूहिक रूप से केक काटने और मिठाई बांटने के साथ हुआ, जिससे पूरे माहौल में उत्साह और खुशी का संचार हुआ।

Post a Comment