राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुनियां में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह आयोजित
केकड़ी- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुनियां में सरपंच कृष्ण गोपाल सैन, पंचायत शिक्षा अधिकारी मोतीलाल मीणा, और नोडल पाठ्य पुस्तक प्रभारी व्याख्याता सत्यनारायण वैष्णव के सानिध्य में एक समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में राजस्थान सरकार की निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना के अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें वितरित की गईं।
उपप्रधानाचार्य रामधन बैरवा ने राजस्थान सरकार की छात्र हित योजनाओं की जानकारी दी और उनके लाभों को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में व्याख्याता साव्या शिला, दीपिका इनानी, शिक्षिका आशा जैन, आशा पारीक, वरिष्ठ अध्यापक वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार, पंचायत शिक्षक दिनेश कुमार चौहान, और प्रयोगशाला सहायक आशुतोष कुमार धाकड़ ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह में उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने पाठ्य पुस्तक प्राप्त कर खुशी जताई और सरकार की इस योजना की सराहना की।

Post a Comment