Header Ads

test

जुनियां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मिशन ग्रीन राजस्थान के तहत पौधारोपण की शुरुआत

जुनियां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज मिशन ग्रीन राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधारोपण की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सरपंच कृष्ण गोपाल सैन और प्रधानाचार्य मोतीलाल मीणा ने वृक्षारोपण कर किया। विद्यालय परिसर में खाली जगह पर 50 वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य पप्पूलाल रैगर, रामधन बैरवा, व्याख्याता जितेन्द्र सिंह शक्तावत, सत्यनारायण वैष्णव, बंसन्त कुमार खाती, दीपेन्द्र सिंह पालावत, रामेश्वर लाल कीर, त्रिलोक चंद, वरिष्ठ अध्यापक वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार, रामगोपाल धाकड़, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक दिनेश कुमार चौहान, प्रयोगशाला सहायक राकेश करिवाल, पंचायत शिक्षक जितेन्द्र सिंह भाटी और डिम्पल शर्मा सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।


इस अवसर पर विद्यालय द्वारा 55 पौधों का वितरण भी छात्र-छात्राओं को किया गया, जिन्हें ग्राम के सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण हेतु लगाया जाएगा। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और हरित राजस्थान के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सभी उपस्थित विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और पौधारोपण के महत्व को समझाया। प्रधानाचार्य मोतीलाल मीणा ने इस अवसर पर सभी को वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी समझाने की प्रेरणा दी।

No comments