Header Ads

test

एकलसिंघा में ग्रेनाइट में हुआ हादसा: पत्थर गिरने से एक की मौत

23 जुलाई 2024, केकड़ी के एकलसिंघा क्षेत्र में एक ग्रेनाइट खदान में हुए हादसे में एक मजदूर की जान चली गई। बताया जा रहा है कि  हादसा तब हुआ जब एक भारी पत्थर गिर गया, जिससे मजदूर की मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान सोहनलाल मीणा के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 26 साल थी और वे खरेवी सलूंबर, तहसील सराड़ा के निवासी थे।


सूत्रों के अनुसार, हादसा 22 जुलाई को हुआ था लेकिन खबर लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि पोस्टमार्टम परिवार वालों के आने के बाद किया जाएगा। 

ग्रेनाइट खदानों में सुरक्षा उपकरणों की कमी को इस हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। यह पहली बार नहीं है जब ग्रेनाइट खदानों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण मजदूरों की जान गई है। इन खदानों में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही का सिलसिला लगातार जारी है, जिसके कारण मजदूरों की जान जोखिम में पड़ी रहती है।

मामले की जांच सिटी पुलिस केकड़ी के बलवंत सिंह कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस हादसे के बाद ग्रेनाइट खदानों में सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।



No comments