Header Ads

test

जिला बार एसोसिएशन केकड़ी ने की अनूठी पहल...दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों को दी एक लाख की सहायता राशि

केकड़ी,23 जुलाई बार एसोसिएशन केकड़ी के अध्यक्ष राम अवतार मीणा व उनकी टीम द्वारा नित नए नवाचार करते हुए केकड़ी जिला बार की लोकप्रियता की वृद्धि करने में लगे हुए हैं इसी क्रम में बार एसोसिएशन केकड़ी के युवा अधिवक्ता प्रणपाल सिंह के निधन पर उन्होंने सभी अधिवक्ता साथियों से यथायोग्य सहयोग प्राप्त कर पगड़ी दस्तूर के अवसर पर उनके निवास स्थान पर पहुंचकर उनके पिताजी कैलाश जी को एक लाख रुपये की राशि सौंपकर आर्थिक सहायता देते हुए पिताजी व अन्य परिजनों को सांत्वना देते हुए भविष्य में भी यथायोग्य सहयोग का आश्वासन दिया।


एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार मीणा के प्रतिनिधि के रूप में एडवोकेट मनोज आहूजा व पूर्व उपाध्यक्ष दशरथ सिंह काण्डलोट को यह राशि देकर अधिवक्ता प्रण पाल के निवास पर भेजा। इस मौक़े पर अध्यक्ष राम अवतार मीणा ने कहा कि एसोसिएशन अपने साथी अधिवक्तागणों के सुख दुःख के समय एक साथ खड़े होकर हर सम्भव मदद को  तैयार व ततपर है।अध्यक्ष मीणा ने बताया कि दिवंगत अधिवक्ता प्रणपाल सिंह का विगत दिनों लाईट से करंट आने की वजह से निधन हो गया था इससे पूर्व भी अधिवक्ता प्रणपाल का सड़क दुर्घटना में एक्सीडेंट होने तथा उसमे बड़ी राशि इलाज में लगने से परिवारजन आर्थिक रूप से काफी टूट चुके थे ऐसे में बार का सहयोग आवश्यक था जिस संबंध में साथी अधिवक्तागण की भी यही राय थी इसलिए सभी का साथ व सहयोग लेकर आज यह राशि दी गई।जिसकी सभी के द्वारा सराहना की गई।एसोसिएशन के अध्यक्ष मीणा ने बताया कि बार एसोसिएशन द्वारा यह प्रस्ताव भी लिया गया है कि भविष्य में भी वो हर अधिवक्ता के परिजनों को इसी प्रकार सहायता राशि देते रहेंगे।

No comments