Header Ads

test

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार की अजमेर में महत्वपूर्ण बैठक

अजमेर/केकड़ी, 8 जुलाई – राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार ने सोमवार को अजमेर में संभाग स्तर पर सफाई कर्मचारियों से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक जीवन का अध्ययन करने और उनके पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना की समीक्षा करना था।


बैठक में दिए गए निर्देश:बैठक में श्रीमती पंवार ने संभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सफाई कर्मचारियों के हित में संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों का वेतन माह के प्रथम सप्ताह में उनके खाते में जमा होना चाहिए। मौसम की आवश्यकता के अनुरूप रैनकोट और जैकेट भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए, ताकि वर्तमान बारिश के मौसम में सफाई कर्मचारी सुरक्षित रह सकें।

स्वास्थ्य और यूनिफार्म पर जोर:सफाई कर्मचारियों को सर्दी और गर्मी के लिए दो-दो यूनिफार्म दी जानी चाहिए, और वर्ष में तीन से चार बार उनका सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके अलावा, सभी कार्मिकों को परिचय पत्रा जारी किए जाने चाहिए जिनमें उनके ब्लड ग्रुप, पीएफ नंबर, और मेडिकल सुविधा की जानकारी हो।


 स्वच्छता और सुरक्षा के उपाय: श्रीमती पंवार ने कहा कि सफाई कर्मचारी दूषित वातावरण में काम करने के बाद अपनी यूनिफार्म पहनकर घर नहीं जाएं। इसके लिए महिला एवं पुरूष सफाई कर्मियों के लिए अलग-अलग रोड कॉल सेंटर चेंजिंग रूम बनाए जाने चाहिए, जिनमें सभी सुविधाएं मौजूद हों। 

एमएस एक्ट 2013 का क्रियान्वयन: एमएस एक्ट 2013 के प्रावधानों की जानकारी के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सफाई कर्मियों की बस्तियों में जाकर शिविर के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करे।

पदोन्नति और अनुकम्पा नियुक्ति: सफाईकर्मियों की पदोन्नति प्रतिवर्ष होनी चाहिए। ब्यावर नगर परिषद द्वारा त्वरित गति से पदोन्नति देने पर अधिशाषी अधिकारी श्रवण राम के कार्य की सराहना की गई। अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों में पारिवारिक जांच और पुलिस सत्यापन का कार्य समय पर करवाया जाना चाहिए। 

अस्थाई सफाई कर्मचारियों के लिए प्रावधान:अस्थाई सफाई कर्मचारियों को प्रतिमाह सैलेरी स्लीप दी जानी चाहिए जिसमें पीएफ सहित सभी कटौतियों की जानकारी हो। इन्हें साप्ताहिक अवकाश और ओवरटाइम का भुगतान भी दिया जाए। सफाई कर्मचारियों की बस्तियों में सामुदायिक भवन और पुस्तकालय की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।


बैठक में उपस्थित अधिकारी: इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त आकाश तोमर, अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़, प्रशिक्षु आईएएस महिमा कसाना, स्थानीय निकाय विभाग की उपनिदेशक भावना गर्ग, प्रोटोकाॅल ऑफिसर श्रीमती अपूर्वा परवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर जे.पी. गौड़, और कई अन्य विभागीय अधिकारी एवं सफाई कर्मचारी संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments